छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IED ब्लास्ट में घायल महिला के रेस्क्यू के दौरान 1 नक्सली गिरफ्तार

कटेकल्याण इलाके में IED ब्लास्ट में घायल महिला को डीआरजी (DRG) के जवानों ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया है. अब महिला को यहां से जिला अस्पताल पहुंचाने की तैयारी की जा रही है.

1 Naxalite arrested during rescue of injured woman
दंतेवाड़ा में एक नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Oct 9, 2020, 11:02 PM IST

दंतेवाड़ा: IED ब्लास्ट में घायल महिला को डीआरजी (DRG) के जवानों ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया है. अब महिला को यहां से जिला अस्पताल पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. रेस्क्यू के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. इस बीच टीम ने एक मिलिट्री दलम के नक्सली कमांडर को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने नक्सली को 5 किलो के IED के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली समेत नक्सली कमांडर देवा, जगदीश, मंगतु किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने नक्सलियों के इन मंसूबो को कामयाब नहीं होने दिया.

IED ब्लास्ट में घायल हुए थे दंपति

कटेकल्याण थाना क्षेत्र के गुडसे गांव में शुक्रवार की सुबह नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी (IED) की चपेट में आने से एक दंपति बुरी तरह से घायल हो गए थे. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इस घटना की पुष्टि की थी. गुडसे निवासी दंपति सुबह अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए टेटम के लिए निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों की ओर से सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किए गए आईईडी (IED) की चपेट में ये आ गए. जिससे वह घायल हो गए.

IED की चपेट में आने से दंपति घायल, एसपी ने की घटना की पुष्टि

दंपति को हाथ और पैर में आई चोट

कटेकल्याण क्षेत्र के गुडसे गांव निवासी बुजुर्ग दंपति हूंगा कवासी (उम्र 60 साल) और उसकी पत्नी कोसी कवासी (उम्र 50 साल) अपनी बेटी से मिलने के लिए सूरनार जा रहे थे. इस बीच रास्ते में तेलम के पुजारीपारा के पास नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी की चपेट में वह आ गए. जिसमें महिला कोसी को पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है. साथ ही उसके पति को हाथ में सामान्य चोट आई है. नक्सली महिला को अस्पताल जाने से रोकना चाह रहे थे. लेकिन जवानों ने महिला को सकुशल अस्पताल पहुंचा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details