छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के व्यापारियों का ऐलान, सह लेंगे नुकसान पर सब्जी नहीं भेजेंगे पाकिस्तान

रायपुर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है. जवानों की शहादत से सभी देशवासी सदमे में हैं और पाकिस्तान को लेकर लोगों में गुस्सा लगातार बढ़ रहा है.

By

Published : Feb 24, 2019, 6:52 PM IST

हर कोई अपने-अपने तरीके से यह गुस्सा जाहिर कर रहा है. हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच इस तनाव का असर व्यापार पर भी देखने को मिला. भारत के व्यापारियों ने पाकिस्तान भेजे जाने वाली सब्जियों का निर्यात नहीं करने का फैसला लिया है.

वीडियो


पाकिस्तान नहीं भेजेंगे सब्जी
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के थोक विक्रेताओं ने भी सब्जियों का निर्यात पाकिस्तान नहीं करने का फैसला लिया है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि, 'जिस देश की वजह से हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, उस देश के साथ हमें कोई भी संबंध नहीं रखना है'.


हर रोज होता है 20 लाख का कारोबार
छत्तीसगढ़ से शिमला मिर्च, टमाटर, गोभी जैसी कई सब्जियां पाकिस्तान भेजी जाती है. छत्तीसगढ़ से करीब 20 लाख रुपये की सब्जियां पाकिस्तान भेजी जाती हैं. हलांकि, पाकिस्तान से व्यापार नहीं करने की वजह से रायपुर के सब्जी विक्रेताओं को अच्छा खासा नुकसान होगा, लेकिन उनका कहना है कि देश के लिए वो इसे सहने को तैयार हैं. विक्रेताओं का कहना है कि 'भले ही हम अपनी सब्जियां खेतों में चढ़ा देंगे, मुफ्त में बांट देंगे लेकिन पाकिस्तान नहीं भेजेंगे'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details