छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE : 'कांग्रेस ने जो कहा वो किया, राहुल गांधी के प्रति बढ़ा है लोगों का विश्वास'

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अन्य राज्यों में जाकर प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में हमने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से कई मुद्दों पर खास बातचीत की.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ खास मुलाकात.

By

Published : May 10, 2019, 6:55 AM IST

Updated : May 10, 2019, 10:46 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में गृह एवं लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे ताम्रध्वज साहू भूपेश सरकार के दिग्गज कैबिनेट मंत्री हैं. सरकार और साहू समाज में उनका महत्वपूर्ण जनाधार और प्रभाव है. प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं की मांग बढ़ गई हैं.

ताम्रध्वज साहू से खास बातचीत

पार्टी के दिग्गज नेता अन्य राज्यों में जाकर प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में हमने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से कई मुद्दों पर खास बातचीत की.

सवाल: जिस तरह से आपने दूसरे राज्यों में प्रचार किया, आपको क्या लगता है कैसा माहौल रहेगा.
जवाब: हमारे प्रदेश के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों में प्रचार के दौरान मुझे लगा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और जोश है, जो कांग्रेस के पक्ष में अच्छे वातावरण की ओर संकेत करता है. लोगों से बात करने के दौरान यह पता लगा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में लोगों का भरोसा बढ़ा है.


सवाल: ऐसी क्या जरूरत पड़ी कि चुनाव से ऐन पहले प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा गया.
जवाब:नहीं ऐसा कोई समीकरण या कोई घटनाक्रम या कोई विशेष स्थिति परिस्थिति की बात नहीं है. प्रियंका गांधी पहले भी काम करती थीं. रायबरेली और अमेठी का काम तो प्रियंका गांधी पिछले दो तीन चुनाव से करती आ रही हैं. उत्तर प्रदेश में उन्हें महासचिव के तौर पर जिम्मेदारी दी गई. उनके आने के बाद कांग्रेस को फायदा मिल रहा है.


सवाल:उत्तर प्रदेश को लेकर कांग्रेस की क्या रणनीति है.
जवाब: कांग्रेस अपनी रणनीति के हिसाब से चल रही है. हर राज्य में कांग्रेस की सीटें बढ़ेंगी. पिछली बार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की दो सीटें थी. इस बार हम बहुत ज्यादा सीटें जीतेंगे. बीजेपी का ग्राफ वहां गिर गया है, बहुत कम सीटों तक बीजेपी सिमट जाएगी.


सवाल:छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं को दूसरे प्रदेशों में प्रचार-प्रसार के लिए क्यों भेजा गया.
जवाब: छत्तीसगढ़ का नाम तो पूरे देश में रोशन हुआ, क्योंकि यहां कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर परचम लहराया. हम लोगों ने भूपेश बघेल के नेतृत्व में दो तीन महीने में काम किया है, उसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा. जब भी प्रदेश के मंत्री या पदाधिकारी प्रचार में जाते हैं, तो लोगों उत्साह के साथ-साथ विश्वास आता है कि कांग्रेस ने जो कहा, वो किया.


सवाल: पीएम नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आरोप लगा रहे हैं. राजनीति में इस तरह की बयानबाजी को क्या सही माना जा सकता है.

जवाब:नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. विश्व के नक्शे में भारत की पहचान एक संस्कृति के तौर पर है. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री कहने में भी मुझे झिझक हो रही है. पूर्व प्रधानमंत्री जो स्वर्गीय हो चुके हैं, जिन्होंने देश के लिए बहुत ज्यादा काम किया. मोदी अपने कार्यकाल की एक उपलब्धि बताएं. राजीव गांधी के कार्यकाल की कई उपलब्धियां देश की जनता के सामने हैं. दिलेरी से साहस के साथ राजीव गांधी ने ये कहा था कि हम एक रुपए भेजते हैं, लोगों तक 15 पैसा पहुंचता है. नरेंद्र मोदी ये कह दें कि ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या इनके करोड़ों रुपयों की जिम्मेदारी किसकी है. चौकीदारी करते हैं तो जिम्मेदारी किसकी है. भ्रष्टाचार को स्वीकार करना सीखें.

सवाल:छत्तीसगढ़ नक्सल समस्या से जूझ रहा है, आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है नक्सल समस्या पर काबू पाने की. क्या लगता है किस तरह से इसका समाधान हो सकता है.
जवाब: ये मुद्दा ऐसा नहीं है कि इसकी कोई समय सीमा निर्धारित हो. अपराध कोई करेगा या नहीं करेगा इसकी जानकारी नहीं होती. मुख्यमंत्री ने साफतौर पर कहा है कि पिछली सरकार की रणनीति पर सुरक्षाबल काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाके में रहने वाले लोगों के साथ बातचीत के बाद नई रणनीति बनाएंगे और लोकसभा चुनाव के बाद इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा.


सवाल: नक्सलियों के सरेंडर के बाद पुनर्वास के तहत उन्हें सामान्य जीवन जीने का मौका मिल रहा है, इस पर क्या कहेंगे.
जवाब: अभी जो समिति बनी है, उसमें सब लोग अपने सुझाव और सोच रख सकते हैं और उनकी सोच और सुझाव के बाद आगे इस दिशा में काम किया जाएगा.

Last Updated : May 10, 2019, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details