सरगुजा: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज अपने निवास से स्कूटी पर सवार होकर रिंग रोड के निरीक्षण के लिए निकल पड़े. इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी उनके साथ थे.
स्कूटी चलाते हुए मंत्री सिंहदेव. मंगलवार की सुबह 11 बजे अपने निवास से स्कूटी से निकलकर सिंहदेव ने नव निर्मित रिंग रोड का निरीक्षण किया. तपती धूप में मंत्री ने 11 किलोमीटर खुद स्कूटी चलाई और जगह-जगह रुक कर लोगों की समस्या से रूबरू हुए.
लोगों ने कहा था दो पहिया वाहन से निकलें
रास्ते में कई जगह रुककर सिंहदेव ने सड़क की स्थिति देखी और आवश्यक हिदायत भी दी. दरअसल सोमवार को सिंहदेव चार पहिया वाहन से रिंग रोड निरीक्षण पर निकले थे. इस दौरान नागरिकों ने उनसे कहा कि चार पहिया में चलने से सड़क की स्थिति समझ नहीं आएगी, आप दो पहिया वाहन से निकलें. लिहाजा आज सिंहदेव स्कूटी से निकले और 11 किलोमीटर तक सड़क का मुआयना किया.