छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पांच साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार, रेलवे वर्कशॉप में करता था चोरी - रायपुर

आरपीएफ ने पांच साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर साल 2008, 2014 और 2018 में रायपुर रेलवे स्टेशन के पास वैगन रिपेयरिंग वर्कशॉप से कल पुर्जों की चोरी करने का आरोप है.

आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 10, 2019, 9:35 AM IST

Updated : May 10, 2019, 10:05 AM IST

गरियाबंदः रायपुर रेलवे स्टेशन में वैगन रिपेयरिंग वर्कशॉप में तीन बार चोरी करने वाले देवभोग इलाके के एक आदतन अपराधी को RPF की क्राइम ब्रांच और देवभोग पुलिस ने देवभोग के मुंडा गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी 2014 से फरार था. जिसकी RPF पुलिस तलाश कर रही थी.

रेल पुर्जा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

टीम के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पहले भी तीन बार गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन जमानत मिलन के बाद पेशी में कभी नहीं आया. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ पहले तो जमानती वारंट जारी किया, लेकिन आरोपी के कोर्ट में पेश नहीं होने पर उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. इसके बावजूद आरोपी ने सरेंडर नहीं किया.

2014 से फरार था आरोपी

आरोपी पर साल 2008, 2014 और 2018 में रायपुर रेलवे स्टेशन के पास वैगन रिपेयरिंग वर्कशॉप से कल पुर्जों की चोरी का आरोप है. आरोपी बीते कुछ सालों से पेशी में भी नहीं आ रहा था. इसके बाद RPF ने उसके घर का पता लगाकर उसके घर देवभोग के मुंडा गांव पहुंची, इससे पहले आरोपी को इस बात की भनक लग गई और वो फरार हो गया.

देवभोग पुलिस ने की मदद

RPF की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए देवभोग पुलिस से मदद मांगी. जिसके बाद दोनों टीम ने मिलकर आरोपी को खोजबीन शुरू की. जिसपर पता चला कि आरोप दूसरे गांव में छुपा है. जहां ज्वाइंट टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : May 10, 2019, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details