छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धार्मिक नगरी मुंगेली में खुलेआम हो रही मांस की बिक्री, स्लॉटर हाउस नहीं होने से नगरवासियों का जीना मुहाल - महामाया पहाड़

मार्गों से मंदिर जाते समय देवी-देवताओं के दर्शन करने से पहले ही लोगों को मांस के दर्शन हो जाते हैं.

मुंगेली, मांस की दुकानें

By

Published : Mar 14, 2019, 5:58 PM IST

Updated : Mar 14, 2019, 7:21 PM IST

मुंगेली: जिले के लोरमी इलाके में मंदिर जाने वाले मार्गों पर खुलेआम मांस की बिक्री से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इन मार्गों से मंदिर जाते समय देवी-देवताओं के दर्शन करने से पहले ही लोगों को मांस के दर्शन हो जाते हैं. लोगों का मानना है कि इससे उनकी आस्था प्रभावित हो रही है. शासन को इसके लिए जगह निर्धारित कर स्लॉटर हाउस बनाना चाहिए.

मुंगेली, मांस की दुकानें

बता दें कि लोरमी को धार्मिक नगरी के रूप में जाना जाता है. लोरमी के हृदय स्थल में मां महामाया पहाड़ पर विराजमान हैं. वहीं यहां के प्रसिद्ध शिव घाट में भगवान शिव की स्वयंभू मूर्ति विराजित है, जिसका दर्शन करने के लिए दूरदराज से सैकड़ों लोग पहुंचते हैं, लेकिन लोग नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाह रवैए से खासे परेशान हैं.

खुलेआम मांस की बिक्री
नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 में महामाया मंदिर की ओर बाजारपारा से जाने वाले मार्ग में खुलेआम मांस की बिक्री की जा रही है. यहां जगह-जगह चिकन और मछली की दुकानें लग रही हैं. सड़क के किनारे खुलेआम मांस की बिक्री की जा रही है. इससे इस मार्ग से होकर गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मांस की तेज दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं. सड़क पर मांस के टुकड़े और गंदे पानी दिनभर बहते रहते हैं.

कोई कार्रवाई नहीं
खुलेआम संचालित हो रही इन दुकानों पर न किसी तरह की कोई कार्रवाई हो रही है और न ही इन्हें स्लॉटर हाउस बनाकर दिया जा रहा है, जिससे मांस कारोबारी अपना व्यवसाय नगर से दूर व्यवस्थित तरीके से बनाए गए स्लॉटर हाउस दुकानों में कर सके. बता दें कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में अधिकांश जगहों पर अलग से स्लॉटर हाउस बनाकर मांस का कारोबार संचालित किया जाता है, जिससे नगरवासियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, लेकिन नगर पंचायत की ओर से आज तक स्लॉटर हाउस का निर्माण नहीं कराने के चलते कारोबारी सड़क पर ही अपनी मांस दुकान लगा रहे हैं.

गलत तरीके से संचालित हो रहीं मांस की दुकानें : संतोष विश्वकर्मा
जब इस मामले में लोरमी नगर पंचायत के सीएमओ संतोष विश्वकर्मा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मांस दुकानें मुख्यमार्ग पर गलत तरीके से संचालित हो रही हैं. आगामी होने वाली परिषद की बैठक में शासन से स्लॉटर हाउस बनाने की मांग की जाएगी.

Last Updated : Mar 14, 2019, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details