छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: पेड़ से टकराई सिटी बस, 20 से ज्यादा यात्री घायल - छत्तीसगढ़ न्यूज

धमतरी से सवारी लेकर सिटी बस मेघा की ओर जा रही थी. तभी कुरुद के पास बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

पेड़ से टकराई सिटी बस

By

Published : May 10, 2019, 7:52 AM IST

धमतरी: कुरुद में यात्रियों से भरी सिटी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. जिन्हें कुरुद के सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.

पेड़ से टकराई सिटी बस

बताया जा रहा है कि धमतरी से सवारी लेकर सिटी बस मेघा की ओर जा रही थी. तभी कुरुद के पास बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं घटना के तुंरत बाद संजीवनी एक्सप्रेस 108 और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद घायलों को कुरुद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इधर, घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक घायलों को सिविल अस्पताल कुरुद में भर्ती कराया गया है. जहां कुछ घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे गई है. वहीं कई घायलों का इलाज अब भी जारी है. घटना के बाद आरोपी बस ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details