छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असरः खुले में पोस्टमार्टम करने के मामले में BMO को शोकॉज नोटिस - सिंहदेव

लखनपुर स्वास्थ्य केन्द्र में खुले में पोस्टमार्टम की खबर ईटीवी भारत ने संजिददा से चलाई थी.

टीएस सिंहदेव.

By

Published : May 19, 2019, 7:55 PM IST

सरगुजा: ETV भारत की खबर का बड़ा असर सामने आया है. जिले के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खुले में पोस्टमार्टम किये जाने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर निरीक्षण किया. सरगुजा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) के द्वारा उक्त बीएमओ को शोकॉज जारी करने के साथ, जिले के सभी बीएमओ को इससे बचने के निर्देश जारी किए गए हैं.

न्यूज स्टोरी.

बता दें कि लखनपुर स्वास्थ्य केन्द्र में खुले में पोस्टमार्टम की खबर ETV भारत ने शनिवार को आप तक पहुंचाई थी . इसके बाद मंत्री टीएस सिंहदेव ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया. वे अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंच गए. इस दौरान मंत्री सिंहदेव ने जिले के साथ ही पूरे राज्य के पोस्टमार्टम हॉउस में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है.

इस दौरान जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी सिसोदिया भी मंत्री सिंहदेव के साथ मौजूद थे. उन्होंने घटना को लेकर बताया कि, चीर गृह के अंदर साफ-सफाई और पानी की कमी के कारण खुले में पोस्टमार्टम किया जा रहा था. हमने मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details