छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चुनावी ड्यूटी के कारण घटा बस्तर के बच्चों के पासिंग पर्सेंटेज!, परिणाम में 3 फीसदी की कमी

शिक्षा अधिकारी का कहना है कि पहले से ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहे बस्तर में चुनाव के दौरान शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी लगा दी गई. इसका असर छात्रों के कोर्स पर पड़ा और बस्तर के परीक्षार्थी टॉप टेन की लिस्ट में नहीं आए.

जिला शिक्षा अधिकारी

By

Published : May 11, 2019, 9:39 AM IST

जगदलपुर:राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 10वीं और 12वीं के परिणाम ने बस्तर जिले के परीक्षार्थियों और पालकों के आंखों में आंसू ला दिए हैं. इस साल भी आदिवासी अंचल से एक भी छात्र को टॉप 10 में जगह नहीं मिली है.

जिला शिक्षा अधिकारी

इस साल पिछले साल की तुलना में बस्तर जिले में 10वीं और 12वीं के नतीजों में कमी देखी गई है. जिले में छात्रों के पासिंग पर्सेंटेज में 3 फीसदी तक की गिरावट आई है.घटे हुए प्रतिशत की वजह जिले के शिक्षा अधिकारी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में शिक्षकों द्वारा ड्यूटी करने को बताया है. शिक्षा अधिकारी का कहना है कि पहले से जिले में ही शिक्षकों की कमी है. ऐसे में बस्तर में चुनाव के दौरान शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी लगा दी गई. इसका असर छात्रों के कोर्स पर पड़ा और बस्तर के परीक्षार्थी टॉप टेन की लिस्ट में नहीं आ पाए. पिछले साल की तुलना में बोर्ड परीक्षा में प्रतिशत में 3 फीसदी तक की कमी भी आई है.

हालांकि, शिक्षा अधिकारी का कहना है कि अगले सत्र में बस्तर के परीक्षार्थियों के नतीजे अच्छे आएंगे. इसके लिए अभी से शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की पहल पर काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा शिक्षकों को तकनीकी ट्रेनिंग देने के साथ बच्चों को समर कैंप के माध्यम से पढ़ाने का काम भी शुरू किया गया है. इस बार दसवीं बोर्ड परीक्षा में बस्तर जिले में शिक्षा का प्रतिशत 71.98% रहा, वहीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 74.09% रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details