जगदलपुर: 25 मई 2013 को हुए देश के सबसे बड़े नक्सली वारदातों में से एक झीरम घाटी हमले में शहीदों को जगदलपुर में छठी बरसी के मौके पर श्रद्धांजलि दी गई. शहर के कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. दरभा ब्लॉक के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने झीरम घाटी में घटनास्थल पहुंचकर शहीद कांग्रेसियों को श्रद्धांजलि दी.
झीरम घाटी पहुंच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी अपने शहीद नेताओं को श्रद्धांजलि - कांग्रेस
दरभा ब्लॉक के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने झीरम घाटी में घटनास्थल पहुंचकर शहीद कांग्रेसियों को श्रद्धांजलि दी.
6 साल पहले नक्सलियों के हमले में तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा समेत 31 लोगों की शहादत हुई थी. हमले की छठी बरसी के मौके पर श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि देने घटनास्थल पहुंचे कांग्रेसियों में महादेव नाग भी शामिल हुए.
चश्मदीद गवाह भी पहुंचे घटनास्थल
महादेव नाग 25 मई 2013 में हुए इस हमले के दौरान मौके पर ही मौजूद थे, और जैसे-तैसे इस हमले में अपनी जान बचाकर जंगल से भागकर दरभा नगर पहुंचे थे. महादेव अपने 7 साल के बेटे के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देने घटनास्थल पहुंचे. इनके साथ जिला सचिव और दरभा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, कार्यकर्ता मौजूद रहे.