छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'मोदी' नाम की वेब सीरीज में नजर आएगी पीएम मोदी के जीवन की अनकही कहानी - छत्तीसगढ़

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक इन दिनों खूब चर्चा में हैं. जिसमें विवेक ओबेरॉय मुख्य किरदार में दिखाई देंगे.

डिजाइन इमेज.

By

Published : Mar 20, 2019, 9:43 AM IST

हैदराबाद: पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक इन दिनों खूब चर्चा में हैं. जिसमें विवेक ओबेरॉय मुख्य किरदार में दिखाई देंगे. इसके दूसरी तरफ डिजिटल प्लेटफार्म इरोज नाउ पर भी वेब सीरीज के रूप में पीएम मोदी की कहानी नज़र आएगी. जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुका है.

जी हां, 'मोदी' टाइटल से बनी 10 एपिसोड की इस वेब सीरीज को डिजिटल प्लेटफार्म इरोज नाउ और बेंचमार्क पिक्चर्स के उमेश शुक्ला और आशीष वाघ प्रोडयूस कर रहे हैं. उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.

डिजिटल प्लेटफार्म इरोज नाउ के टवीटर हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया, 'आम आदमी से पीएम तक, आप नेता को जानते हैं, लेकिन क्या आप उस आदमी को जानते हैं? #ErosNow भारत के PM पर सबसे अधिक मांग वाली बायोपिक #Modi की घोषणा करता है. @Umeshkshukla द्वारा निर्देशित उनके जीवन की इस अनकही कहानी की गवाह यह वेब सीरीज अप्रैल में रिलीज़ होने वाली है.

इसी के साथ पोस्टर से कुछ ही देर पहले इरोज नाउ के टवीटर हैंडल पर ही वेब सीरीज से कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा गया, 'एक अनकही कहानी का गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए. #ErosNowOriginal, #MODI, # भारत के #PrimeMinister की एक बायोपिक की घोषणा करने के लिए रोमांचित.'

बता दें कि अप्रैल 2019 में डिजिटल प्लेटफार्म इरोस नाउ पर 'मोदी' टाइटल से बनी 10 एपिसोड की इस वेब सीरीज का प्रीमियर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details