गौरेला पेंड्रा मरवाही:पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी चौकी इलाके में रविवार रात सड़क हादसे में 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों दोस्त बाइक में सवार होकर कोरबा के पसान से पेण्ड्रा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई. जिससे तीनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. शवों का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पेंड्रा में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत: पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी चौकी इलाके का है. जहां पर कोटमी पेंड्रा मुख्यमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने खड़ी कंटेनर के पीछे बाइक घुस गई. बताया जा रहा है कि बाइक काफी स्पीड से आ रही थी. खड़े कंटेनर की भी टेल लाइट नहीं जल रही थी. जिससे बाइक सवारों का रोड पर गाड़ी खड़ी होने का अंदाजा नहीं हो पाया. तेज रफ्तार बाइक टकरा गई और तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई.