छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Pendra Road Accident खड़े कंटेनर से टकराई बाइक, 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत - पेंड्रा रोड एक्सीडेंट न्यूज

Pendra road accident news पेंड्रा के कोटमी में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक आपस में दोस्त थे और रविवार शाम को घूमने के लिए निकले थे. इसी दौरान उनकी बाइक एक खड़े कंटेनर से टकरा गई. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

pendra accident
road accident

By

Published : Nov 7, 2022, 9:36 AM IST

Updated : Nov 7, 2022, 10:05 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी चौकी इलाके में रविवार रात सड़क हादसे में 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों दोस्त बाइक में सवार होकर कोरबा के पसान से पेण्ड्रा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई. जिससे तीनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. शवों का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पेंड्रा में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत: पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी चौकी इलाके का है. जहां पर कोटमी पेंड्रा मुख्यमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने खड़ी कंटेनर के पीछे बाइक घुस गई. बताया जा रहा है कि बाइक काफी स्पीड से आ रही थी. खड़े कंटेनर की भी टेल लाइट नहीं जल रही थी. जिससे बाइक सवारों का रोड पर गाड़ी खड़ी होने का अंदाजा नहीं हो पाया. तेज रफ्तार बाइक टकरा गई और तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई.

जनकपुर में वाहन पेड़ से टकराया, 1 की मौत 11 घायल

पेंड्रा रोड एक्सीडेंट न्यूज:बाइक बसंत प्रजापति चला रहा था. जो कोरबा के पसान का रहने वाला था. दूसरा युवक सूरज प्रजापति भी पसान का ही रहने वाला है. शुभम प्रजापति कोटा का रहने वाला था. तीनों मृतकों के पिता क्रेडा विभाग कोरबा जिले में पदस्थ है. परिजनों की माने तो रविवार शाम बसंत प्रजापति के साथ सूरज और शुभम घर से घूमने जाने की बात कहते हुए पेंड्रा जाने के लिए निकले. कुछ देर बाद परिजनों को हादसे की जानकारी मिली.

Last Updated : Nov 7, 2022, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details