छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: परिवार के साथ मंदिर पहुंचे डिप्टी कलेक्टर के साथ मारपीट, आरोपी फरार

मरहीमाता मंदिर में अपने परिवार के साथ दर्शन कर गए डिप्टी कलेक्टर से 4 युवकों ने मारपीट की है. बताया जा रहा है कि चारों बदमाशों ने पहले ते कलेक्टर से रुपये मांगे और बाद में उसकी पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

मरहीमाता मंदिर
मरहीमाता मंदिर

By

Published : Dec 31, 2019, 8:29 AM IST

बिलासपुर: भनवारटंक के मरहीमाता मंदिर में अपने परिजनों के साथ दर्शन करने आए बिलासपुर के डिप्टी कलेक्टर एआर टंडन से रंगदारी नहीं देने पर चार युवकों ने मारपीट की और फरार हो गए. एआर टंडन ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों के ठिकानों में दबिश दे रही है.

पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी इलाके का है. डिप्टी कलेक्टर अवधराम टंडन अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे. पूजा के बाद दोपहर को मंदिर से कुछ दूर वे खाना बनाकर खाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान वहीं चार युवक आए और डिप्टी कलेक्टर से शराब पीने के लिए पैसा मांगे. जब डिप्टी कलेक्टर ने पैसा मांगने का कारण पूछा तो चारों आरोपी गालियां और धमकी देने लगे. बार-बार मांगने पर भी जब डिप्टी कलेक्टर ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो बदमाशों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी.

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
वहां मौजूद दर्शनार्थियों ने बीच बचाव किया, तब चारों वहां से भाग निकले. आसपास पूछने पर पता चला कि ये चारों युवक आसपास के गांव के ही है और मंदिर में आने वाले लोगों के साथ हमेशा ऐसा ही करते है. आरोपियों की शिनाख्त रामकुमार गिलहरे, अमित गिलहरे, दीपक गिलहरे और गोलू के नाम से हुई है. जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट अवधराम टंडन कोटा थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की जिस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही आयोपियों को गिरफ्तार कर लिए जाने की बात कह रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details