बिलासपुर:bilaspur crime news बिलासपुर के बिल्हा क्षेत्र से युवक के आत्महत्या का मामला गरमाने लगा है. परिजन मांग कर रहे हैं कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए. परिजन पुलिस के द्वारा समझाइश दिए जाने के बावजूद युवक का शव लेने से इनकार कर रहे हैं.
यह है पूरा मामला:दरअसल बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में युवक और उसके पिता का पुलिस से विवाद हआ. युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस जवान ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. जिसके बाद से ही युवक मानसिक रूप से परेशान था और इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसपर पुलिस द्वारा मारपीट करने का भी आरोप भी लगाते हुए मंगलवार को थाने का घेराव किया. परिजन दोषी पुलिस पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर कारवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं आज जिला अस्पताल के शवगृह में जब पुलिस प्रशासन मृतक हरीश चंद्र के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके शव को परिजनों को सौंपने लगा तो परिजन और समाज के लोगों ने उसके शव को लेने से इनकार कर दिया.