छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के बिल्हा में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने की पुलिस जवान पर कार्रवाई की मांग

bilaspur crime news बिलासपुर के बिल्हा क्षेत्र में एक युवक ने पुलिस जवान से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली. परिजन मांग कर रहे हैं कि दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाए. अब परिजनों का आरोप है कि जब तक अपराध दर्ज नहीं किया जाएगा तब तक शव को नहीं लेंगे.

Youth committed suicide in Bilha of Bilaspur
बिलासपुर के बिल्हा में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Nov 30, 2022, 10:16 PM IST

बिलासपुर:bilaspur crime news बिलासपुर के बिल्हा क्षेत्र से युवक के आत्महत्या का मामला गरमाने लगा है. परिजन मांग कर रहे हैं कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए. परिजन पुलिस के द्वारा समझाइश दिए जाने के बावजूद युवक का शव लेने से इनकार कर रहे हैं.

बिलासपुर के बिल्हा में युवक ने की आत्महत्या

यह है पूरा मामला:दरअसल बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में युवक और उसके पिता का पुलिस से विवाद हआ. युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस जवान ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. जिसके बाद से ही युवक मानसिक रूप से परेशान था और इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसपर पुलिस द्वारा मारपीट करने का भी आरोप भी लगाते हुए मंगलवार को थाने का घेराव किया. परिजन दोषी पुलिस पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर कारवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं आज जिला अस्पताल के शवगृह में जब पुलिस प्रशासन मृतक हरीश चंद्र के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके शव को परिजनों को सौंपने लगा तो परिजन और समाज के लोगों ने उसके शव को लेने से इनकार कर दिया.

"अपराध दर्ज नहीं होने तक शव नहीं लेंगे":परिजनों काकहना है कि पहले दोषी पुलिसकर्मियों पर कारवाई हो उसके बाद ही शव को लेंगे. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना था कि इसमें जांच टीम बनाई गई है. उच्च स्तरीय कमेटी इसकी जांच भी कर रही है. जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आयेगी अपराध कायम नहीं किया जा सकता. लेकिन परिवार और समाज के लोगों का कहना है कि जब तक अपराध दर्ज नहीं किया जाएगा तब तक शव को नहीं लेंगे.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में बढ़ते क्राइम की घटनाओं में नाबालिग भी शामिल, पुलिस जांच में खुलासा

"परिजनों की मांग पर बैठाई गई जांच कमेटी":मामले पर बिल्हा एसडीएम सुभाष राज ने कहा कि "परिजनों की मांग को देखते हुए जांच कमेटी बैठा दी गई है. रिपोर्ट आने पर कारवाई की जाएगी. परिजनों को शव को ले जाने के लिए समझाइश दी जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details