बिलासपुर/बिल्हा: जुआ खेलते समय जीत-हार की रकम को लेकर दो शख्स आपस में उलझ गए. मामला इतना बढ़ा कि एक जुआरी ने दूसरे जुआरी पर चाकू से हमला कर दिया. साथ खेल रहे अन्य जुआरियों को कुछ समझ में आता, उसके पहले ही एक ने दम तोड़ दिया. फिर क्या था, सारे जुआरी मौके से भाग खड़े हुए. हिर्री के धौराभांठा में घटित इस वारदात की सूचना जुआरियों ने ग्राम सरपंच को दी और सरपंच ने इसकी खबर पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक धौराभाटा के रहने वाले युवक दिवाली की रात जुआ खेल रहे थे. गांव के ही सुनील और अरविंद उर्फ सोनू के बीच 300 रुपये की रकम को लेकर झूमा झटकी शुरू हुई और गुस्से में आकर अरविंद ने अपने पास रखे धारदार चाकू से सुनील अंचल पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.