बिलासपुर: करगी रोड रेलवे स्टेशन में बुधवार को चलती ट्रेन से एक युवक गिरकर घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में रेफर किया गया है. युवक मध्य प्रदेश के उमरिया जिले का रहने वाला है, GRP ने घटना की जानकारी युवक के पर्स में रखे दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को दी है.
करगी रोड रेलवे स्टेशन में ट्रेन से गिरकर घायल हुआ युवक, सिम्स रेफर - करगी रोड रेल्वे स्टेशन में ट्रेन से गिरा युवक
बिलासपुर के करगी रोड रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन से एक युवक गिरकर घायल हो गया. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रेफर कर दिया है. युवक मध्य प्रदेश के उमरिया जिले का रहने वाला है.
ट्रेन से गिरकर घायल हुआ युवक
मामला करगी रोड रेलवे स्टेशन का है जहां पर चलती ट्रेन से नियंत्रण खोकर एक युवक ट्रेन से गिर गया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही GRP की टीम और स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा भेजा गया. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रेफर कर दिया है. युवक का नाम राहुल वर्मा है जो उमरिया के ग्राम कुदरी का निवासी है.
Last Updated : Mar 18, 2020, 7:38 PM IST