छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रेलर ने दो बाइक सवारों को 10 मीटर तक घसीटा, एक की मौत, दूसरा गंभीर - सीपत में सड़क हादसा

सीपत क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है.

Youth died in road accident
सीपत में सड़क हादसा

By

Published : Nov 4, 2020, 4:05 PM IST

बिलासपुर: तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई है. क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रकों का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण आए दिन राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं.

सीपत क्षेत्र में एक ट्रेलर बाइक सवार युवकों को दस मीटर तक घसीटते ले गया. इसके बाद ड्राइवर ट्रेलर खड़ा कर भाग गया. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों युवक सुबह सीपत की ओर से बिटकुला जा रहे थे. दोनों बिटकुला के ही रहने वाले थे.

पढ़ें-सड़क हादसे में तीन की मौत, माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे घर

बाइक सवार लुतरा राउतराय पहुंचे ही थे कि सामने तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. ट्रेलर बाइक सवार युवकों को कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया. जहां लोकेश रात्रे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं श्रीयम रत्नाकर को गंभीर चोट आई है. बिटकुला निवासी श्रीयम रत्नाकर सीपत में मौसी के घर रहकर सीपत में ही काम करता है.

राहगीर हो रहे परेशान

जिस जगह ये हादसा हुआ है वहां बड़ी गाड़ियों की आवाजाही के कारण धूल उड़ती रहती है. जिससे दो पहिया वाहन चलाने वालों को सामने कुछ नहीं दिखाई देता. ट्रेलर चालक को किसी भी गाइडलाइन का पालन नहीं करते. बेतरतीब गाड़ी चलाने के कारण अब तक कई हादसे हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details