बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने थाने के सामने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली है. शराब पीने को लेकर युवक का उसकी पत्नी से विवाद हो गया था. गुस्से में युवक सरकंडा थाने पहुंचा. जहां उसने कीटनाशक पी ली. युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है.
मृतक का नाम भोले सिंह चौहान बताया जा रहा है. भोले, कोटा का रहने वाला है. 2 साल पहले उसने तिफरा गांव की रहने वाली एक युवती से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से ही दोनों में शराब पीने को लकेर विवाद होता था. घटना वाले दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. भोले की पत्नी ने उसे शराब पीकर दुकान में बैठने से मना किया था. इसे लकेर दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ.