पेंड्रा:देशभर में पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतें आसमान छू रही है. कई राजनीतिक दल बढ़ते कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं. इसी के तहत पेंड्रा के दुर्गा चौक बस स्टैंड में युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल, राजस्थान में लगा शतक
प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस ने कहा कि लगातार बढ़ रहे कीमतों की वजह से लोगों के जेब में असर पड़ रहा है. बढ़ती कीमतों से गरीब और मीडिल क्लास फैमली के साथ लगभग सभी वर्ग परेशान हो रहा है.
केंद्र सरकार कीमत बढ़ाये और राज्य वैट घटाए यह संभव नहीं: रविंद्र चौबे