छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में यूथ कांग्रेस ने एसईसीएल मुख्यालय का किया घेराव, जानिए क्यों ? - नॉन पावर सेक्टर को कोयला संकट

पिछले कुछ महीनों से एसईसीएल के द्वारा नॉन पॉवर सेक्टर्स को कोयला सप्लाई रोकने का आरोप लगाते हुए दो जिलों के युवक कांग्रेसियों ने एसईसीएल के मुख्यालय का घेराव कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों और एसईसीएल के सुरक्षाकर्मियों से झड़प भी हुई.

Youth Congress protest in Bilaspur
बिलासपुर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Feb 7, 2022, 5:33 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 7:22 PM IST

बिलासपुर: कोरबा जिला के युवा कांग्रेस और बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस ने एसईसीएल मुख्यालय का घेराव कर दिया. एसईसीएल प्रबंधन ने मुख्य गेट का दरवाजा बंद कर बैरिकेडिंग कर दी थी. प्रदर्शनकारियों को मुख्यालय के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था. इस बात से नाराज युवक कांग्रेस के पदाधिकारी और सदस्यों ने बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए जमकर उत्पात मचाया. एसईसीएल के सीएमडी और प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी भी की.

बिलासपुर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

लक्ष्य से पिछड़ा SECL : CIL की 8 कंपनियों में सबसे खराब रेटिंग, अब 2 महीने में करना होगा 66 MT कोयला उत्पादन

युवक कांग्रेस का प्रदर्शन

युवक कांग्रेसी बड़ी संख्या में थे. पहले उन्होंने एसईसीएल मुख्यालय के गेट के सामने काफी उत्पात मचाया. फिर पुलिस के द्वारा की गई बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए गेट में चढ़कर उत्पात मचाया. विरोध के साथ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की. इस दौरान पुलिस उन्हें एसईसीएल मुख्यालय के अंदर जाने से रोक रही थी. युवा कांग्रेसी धक्का-मुक्की करते हुए गेट के अंदर चले गए.

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि जानबूझकर प्रदेश के नॉन पावर सेक्टर को कोयला उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. युवक कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि एसईसीएल चाहता है कि लोग खुले बाजार में महंगी कीमत पर कोयला खरीदें. एसईसीएल के अधिकारियों के द्वारा निजी कोयला कंपनियों से फायदा मिलने के भी गंभीर आरोप लगाए.

SECL CMD in Korba Coal Mines: पद संभालते ही मेगा प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंचे SECL के CMD, भू विस्थापितों से भी मिले

नॉन पावर सेक्टर को कोयला उपलब्ध कराने में दिक्कत

दरअसल पिछले कुछ महीनों से नॉन पावर सेक्टर को कोयला उपलब्ध होने में दिक्कत हो रही है. एसईसीएल प्रबंधन कोयला मुहैया कराने की कोशिश करने और उत्पादन में आई कमी को दूर कर बेहतर उत्पादन कर सभी को कोयला मुहैया कराने की दलील देता है. जबकि नॉन पावर सेक्टर के संचालक और उद्योगपतियों का आरोप है कि एसईसीएल कोयला उपलब्ध नहीं करा रहा है. अब लगातार कोयला की कमी और नॉन पावर सेक्टर को कोयला नहीं देने के मामले में एसईसीएल को आवेदन मिल रहे हैं. छोटे उद्योगों के मालिकों के द्वारा भी कोयला की कमी की जानकारी लगातार दी जा रही है.

Last Updated : Feb 7, 2022, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details