बिलासपुर: मरवाही विधानसभा उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया के बाद अब प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरे दमखम के साथ जुट गए हैं. अमित जोगी का नामांकन रद्द होने के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर दिखाई दे रही है. दोनों पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में क्षेत्र के युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी मरवाही पहुंचे.
इस दौरान युकां अध्यक्ष ने गांव-गांव घूमकर नुक्कड़ सभा ली. साथ ही सभी मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की भी अपील की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने मरवाही की जनता से एक विकासशील सरकार चुनने की अपील की.
बिलासपुर: मरवाही उपचुनाव में बढ़ा कांग्रेस का कॉन्फिडेंस, कहा- हाथ के साथ है वोटर
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने क्षेत्र की जनता के लिए बहुत पुराने जिला बनाने की मांग को बिना फायदे ही स्वीकार किया, जिसे क्षेत्र की जनता जरूर समझेगी. युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने रोजगार के मामले पर विपक्ष पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी 15 साल सत्ता में थी, लेकिन उन्होंने युवाओं के रोजगार के लिए क्या किया और हमने 2 वर्षों में क्या किया दोनों की तुलना करने पर स्थिति साफ हो जाती है.
कोको पाढ़ी ने कहा कि 2 सालों में हमने घोषणापत्र के 70 से 75 फीसदी वादों को पूरा किया है. वहीं मरवाही जिले की मूलभूत समस्याओं को लेकर कहा कि पिछले 15 सालों से मरवाही का विकास रुका हुआ था, अब कांग्रेस पूरी तरह से मरवाही के विकास के लिए संकल्पित है.