बिलासपुर:किसान की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शेरू असलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया. युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरू असलम का पिछले दिनों किसान को धमकी देने और उठाकर ले जाने की बात कहने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कांग्रेस नेता किसान को धमकी दे रहे थे. इस मामले में सरकंडा पुलिस ने उन पर आईपीसी के 506 की धारा लगाई थी. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान लगने लगे थे. फिर बाद में पुलिस ने धारा 151 के तहत कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया है.
Bilaspur Viral video: बिलासपुर में किसान को धमकाने वाला यूथ कांग्रेस का नेता शेरू असलम गिरफ्तार - किसान की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश
Bilaspur Viral video किसान के जमीन पर कब्जा करने और उसे धमकाने वाले युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शेरू असलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. भाजपा भी पूरी घटना को लेकर सकरार पर हमलावर है. इसी बीच पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया है.
शेरू असलम पर किसान को धमकाने का आरोप:युवक कांग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष शेरू असलम की दबंगई का एक 25 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नेता जी किसान सहित पूरे परिवार को धमकी और अपशब्द देते हुए नजर आ रहे है. युवक कांग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष शेरू असलम अपने पद का रौब दिखाते हुए किसान को बता रहे हैं कि वह कौन से पद पर हैं. शेरू असलम वीडियो में किसान को धमकाते नजर आ रहे है. युवा नेता के धमकी का विडियो शहर में तेजी से वायरल हो रहा है. किसान की निजी जमीन को अपना बताकर अवैध कब्जा करने का मामला है. मोपका का रहने वाला किसान परिवार नेता जी की धमकी से डरा हुआ है. कांग्रेस नेता की धमकी के बाद पीड़ित परिवार ने कलेक्टर को शिकायत की थी.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में अगर सत्ता दल कांग्रेस के नेता इस तरह का सलूक आम आदमी और किसान से करेंगे तो उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.