बिलासपुर:सिविल लाइन थाने में घेराव करने वाले लगभग 80 लोगों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है. युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने के मामले में हमलावरों के खिलाफ धारा 307 जोड़ने थाने का घेराव कर दबाव बनाने की कोशिश किया गया था. जिस पर शासकीय कार्य को बाधित करने वालों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है.
युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पर हमले का मामला:करीब 2 जून को मस्तूरी थाना क्षेत्र के युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत अपने साथियों के साथ कांग्रेस भवन गया था. वह संगठन की बैठक में शामिल होने के बाद वापस लौटते वक्त मैग्नेटो मॉल के पास पहुंचे थे. इसी दौरान मस्तूरी जनपद अध्यक्ष नितेश सिंह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे. उन लोगों ने विश्वजीत पर हॉकी और बेसबॉल से जानलेवा हमला कर दिया था. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था.