छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वन बूथ टेन यूथ के फॉर्मूले पर काम करेगी यूथ कांग्रेस - युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी

बिलासपुर में यूथ कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान जोरों पर है. कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेसियों को डिजिटल सदस्यता अभियान को गति देने वन बूथ टेन यूथ के फॉर्मूले पर काम करने का लक्ष्य रखा है.

Youth Congress
यूथ कांग्रेस

By

Published : Mar 5, 2022, 9:22 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर में यूथ कांग्रेस ने डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर ताकत झोंक दी है. अभियान को गति देने अब इसमें युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. युवा कांग्रेस के नेता जिलेवार बैठक कर युवा कांग्रेसियों को जिम्मेदारी सौंप रहे हैं.

यह भी पढ़ें:कोरवाओं की पहली ग्रेजुएट बेटी खेती से बदल रही पिछड़ेपन की तस्वीर, कहा-शिक्षा से ही बदलाव संभव

प्रदेश में अपनी ताकत बढ़ाने और आगामी विधानसभा चुनाव को जीतने कांग्रेस अभी से अपनी कमर कसने लगी है. कांग्रेस पार्टी में कांग्रेसियों की संख्या बढ़ाने सदस्यता अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस सह प्रभारी एकता ठाकुर और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी बिलासपुर पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेसियों को डिजिटल सदस्यता अभियान को गति देने वन बूथ टेन यूथ के फार्मूले पर काम करने का लक्ष्य दिया. इसके साथ ही विधानसभा, ब्लॉक व वार्ड लेवल पर जाकर डिजिटल मेंबर बनाने के निर्देश दिए.

पदाधिकारियों ने बताया कि सदस्यता अभियान को लेकर भारतीय कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस द्वारा युवा कांग्रेसियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इसमें बूथ, वार्ड, ब्लॉक, विधानसभा में अभियान को गति देने के लिए यूथ कांग्रेस की क्या भूमिका रहेगी. किस तरह अभियान को आगे बढ़ाना है. इसे लेकर जिलेवार बैठक कर यूथ कांग्रेसियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. इसमें युवा कांग्रेसी विधानसभा, ब्लाक व वार्ड लेवल पर जाकर डिजिटल मेंबर बनायेंगे. वन बूथ टेन यूथ के फॉर्मूले पर डिजिटल मेंबरशिप को गति दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि, डिजिटल मेंबरशिप के बहाने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं और नीतियों को भी बूथ, वार्ड व पंचायत लेवल पर युवा कांग्रेस लेकर जा रही है. इसके साथ ही संगठनात्मक विस्तार को लेकर पदाधिकारियों ने बताया कि, प्रभारी और जिला अध्यक्ष थोड़ा बदलाव चाहते हैं. इसमें सक्रिय और पार्टी के लिए काम करने वालों को जिम्मेदारी दी जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details