छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: सास और पत्नी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

तखतपुर के इमलीकापा गांव में एक युवक का पेड़ से लटका शव मिला है. युवक की उम्र 23 साल बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है.

suicide in bilaspur
फांसी लगाकर आत्महत्या

By

Published : Sep 19, 2020, 7:59 AM IST

बिलासपुर: तखतपुर के इमलीकापा गांव में एक युवक ने शुक्रवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले युवक ने फेसबुक पर वीडियो वायरल किया था. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है. मृतक की पहचान शैलेंद्र रात्रे के रूप में हुई है.

वायरल वीडियो में युवक ने अपने ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है. इसके साथ ही युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक, शैलेंद्र की सालभर पहले शादी हुई थी. शादी के बाद वो अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल इमलीकापा में रहता था. शैलेंद्र को शक था कि उसकी पत्नी का किसी ओर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिसे लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था, साथ ही ये भी पता चला है कि युवक की सास भी लड़के को प्रताड़ित करती थी.

पढ़ें: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ फार्मासिस्ट ने की खुदकुशी, मौके से मिला है सुसाइड नोट

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और युवक के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर घटना की जांच कर रही है. छत्तीसगढ़ में बीते महीने से अब तक कई लोगों ने आत्महत्या कर ली है. सुसाइड के बढ़ते केस पर प्रशासन ब्रेक लगाने की जद्दोजहद में जुट गया है.

हाल ही में 10 सितंबर को मुंगेली के लोरमी में 50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जानकारी के मुताबिक, मरीज कोविड सेंटर में भर्ती था. इसके अलावा बिलासपुर के हिर्री में 6 सितंबर को एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी थी.

पिछले कुछ महीनों की घटना

  • 17 सितंबर को जांजगीर-चांपा में एक कोरोना मरीज ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी.
  • 17 सितंबर को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ फार्मासिस्ट ने की खुदकुशी.
  • 17 सितंबर को कोरबा के एक सूने मकान में फंदे से लटका मिला युवक-युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस.
  • 10 सितंबर को मुंगेली के लोरमी में 50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
  • 6 सितंबर को बिलासपुर के हिर्री में एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी.
  • 5 सितंबर को रायगढ़ के सारंगढ़ में नाबालिग ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद.
  • 1 सितंबर को गरियाबंद के क्लास रूम में प्रधान पाठक ने लगाई फांसी, गांव में शोक की लहर.
  • 10 अगस्त को रायपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस.
  • जून महीने में जिले के करेली बाड़ी पुलिस चैकी क्षेत्र के खिसोरा गांव में 11वीं क्लास के छात्र ने खुदकुशी कर ली.
  • जुलाई महीने में 10 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर जान दे दी.
  • इसी महीने नगरी के बेलरगांव में एक 22 साल की युवती ने सीलिंग फैन से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
  • मार्च महीने में दो बहनों ने एक साथ फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
  • अप्रैल महीने के दौरान शंकरदाह में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुसाइड करने से पहले युवक ने अपने भाई को व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details