छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur Crime news : सकरी में कट्टा लेकर लोगों को धमका रहा युवक गिरफ्तार - Sakri of bilaspur

bilaspur crime news बिलासपुर शहर में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. लड़ाई झगड़ा मारपीट जुआ सट्टा जैसे आम बात हो गई है. सकरी इलाके में भी एक युवक ने सरेराह कट्टा लेकर लोगों को धमका रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर सकरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

सकरी में कट्टा लेकर लोगों को धमका रहा युवक गिरफ्तार
सकरी में कट्टा लेकर लोगों को धमका रहा युवक गिरफ्तार

By

Published : Oct 24, 2022, 12:19 PM IST

बिलासपुर : सकरी थाना क्षेत्र मे अवैद्ध देशी कट्टा लेकर आने जाने वालो लोगों को डराने धमकाने वाला आरोपी को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नग देशी कट्टा जब्त किया (Youth arrested for threat people) है. आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है. बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूर्यवंशी मोहल्ला के पास सार्वजनिक जगह में विक्की उर्फ विक्रम कुमार सूर्यवंशी नाम का एक युवक हाथ में देसी कट्टा लेकर लोगों को धमका रहा (threat people with gun in Sakri) है.

इसकी सूचना मिलते ही सकरी पुलिस ने उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु थाना सकरी से सउनि उदयभान सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपी विक्की उर्फ विक्रम कुमार सूर्यवंशी को देसी कटटा के साथ पकड़कर गिरफ्तार किया है. bilaspur crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details