छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur crime news : शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी अकलतरा से गिरफ्तार - rape on pretext of marriage

बिलासपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती का रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अकलतरा रेलवे स्टेशन (Akaltara Railway Station) में पोर्टर के पद पर नौकरी करता है. आरोपी युवक ने दो साल पहले एक युवती से सगाई की थी. लेकिन सगाई टूट जाने के बाद भी उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा. युवक ने इस दौरान कहीं और सगाई कर ली. जिसके बाद युवती ने Torva police station area में शिकायत दर्ज की. Bilaspur crime news

Bilaspur crime news
शादी का झांसा देकर रेप करने वाला रेलकर्मी अरेस्ट

By

Published : Jan 9, 2023, 3:53 PM IST

बिलासपुर : युवती को शादी का झांसा देकर अनाचार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Arrested for rape on pretext of marriage) है. युवक दूसरी युवती से शादी मनाने की तैयारी कर रहा था.जिसके बाद उसकी प्रेमिका ने इस बात की जानकारी होने पर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी.थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तफ्तीश की और मामले का सही पाया. जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया.इस मामले में आरोपी युवक ने एक युवती को झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे.

क्या है पूरा मामला :तोरवा थाना क्षेत्र (Torva police station area) में रहने वाली निजी कंपनी मे काम करने वाली युवती का तीन साल पहले एक रेलकर्मी युवक से सगाई हुई थी. इसी बीच कुछ कारण वश दोनों की शादी नही हो पाई.लेकिन युवक और युवती के बीच बातचीत शुरु थी. दोनों के परिवार वाले शादी के लिए राजी तो नहीं थे.लेकिन युवक और युवती अक्सर मिला करते थे. इसी दौरान युवक ने युवती से कहा कि वो अपने परिवार को मनाकर उससे शादी करेगा.युवती भी शादी की बात को लेकर झांसे में आ गई.इस दौरान कई बार दोनों ने एक दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाएं. लगातार युवक और युवती इस दौरान संबंध बनाते रहे.

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत : तोरवा थाना टीआई उत्तम साहू ने बताया कि '' क्षेत्र में रहने वाली युवती का करीब 3 साल पहले अकलतरा क्षेत्र में नौकरी करने वाले युवक से प्रेम संबंध हुआ था. जो रेलवे में पोर्टर के पद पर है. परिजनों ने उसकी सगाई भी की थी. जिसके बाद कोरोनाकाल और अन्य कारणों से उनकी शादी नहीं हो पाई. तब युवक ने दिखावे के लिए मंदिर में जाकर युवती की मांग भरी. फिर शादी हो जाने की बात कहकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा.तभी युवती को पता चला कि जिस युवक के साथ वो शादी के सपने देख रही है वो किसी और के साथ सगाई कर ली है.''

ये भी पढ़ें- पेंड्रा में जंगली सांभर का रेस्क्यू ऑपरेशन

युवती को मालूम पड़ी सच्चाई :आरोपी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर कहीं और सगाई कर ली थी.जिसके बाद प्रेमिका ने थाने में पहुंचकर उसकी करतूत पुलिस को बयां की.पुलिस ने भी आरोपी युवक और तथ्यों के आधार पर शादी का झांसा देकर रेप करने के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. टीआई उत्तम साहू ने मामले को संज्ञान में लेते प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप,प्रमोद कसेर को अकलतरा रेलवे स्टेशन में युवक को पकड़ने के लिए भेजा. जहां से युवक को गिरफ्तार किया गया है.Bilaspur crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details