बिलासपुर:तोरवा थाना क्षेत्र के कैलाश नगर स्थित मौर्य ढाबा के संचालक को लड़कों शांत रहने की अपील करना महंगा पड़ गया. लड़कों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया. शिकायत के आधार पर तोरवा पुलिस ने घटना में उपयोग बोलेरो कार और पांच आरोपियों के साथ एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान बवाल का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के कैलाश नगर मे प्रार्थी सौरभ मौर्य अपने पिता के साथ मौर्या ढाबा का संचालन करते हैं. 19 अक्टूबर को रात 11:45 बजे गोलू तिवारी अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा था. ढाबे में बैठकर उची आवाज में गाली गलौज कर रहा था. इस पर सौरभ ने आपत्ति जताया और कहा कि यहां अपशब्दों का इस्तेमाल न करें. सार्वजनिक जगह है. यहां पर खाना खाने लोग परिवार के साथ भी आते जाते रहतें हैं. इस पर वह आग बबुला हो गया. उसके बाद वह गोलु तिवारी वापस चले गया.
फिर थोड़ी देर बाद बोलेरो कार में अपने साथियों के साथ ढाबा पहुंचकर जमकर लड़ाई झगड़ा किया, जिससे सौरभ और उसके पिता के साथ कर्मचारियों को भी काफी चोट आई थी. इस दौरान पुरे घटना CCTV फुटेज में आ गया. वही मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. तोरवा पुलिस संज्ञान लेकर घटना में उपयोग बोलेरो और पांच लोगों सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.
मारपीट के सभी आरोपी गिरफ्तार
- तिजाऊ राम कश्यप पिता चंद्रिका कश्यप
- बलराम धुरी पिता धनीराम धुरी
- अरुण धुरी पिता जगदीश धुरी
- योगेश तिवारी पिता बेदी तिवारी
- रामनरेश कश्यप पिता दुर्गेश कश्यप
- एक नाबालिग बालक ये सभी दर्रीघाट थाना मस्तूरी का रहने वाले है.