बिलासपुर : सिटी कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात दुर्गा पंडाल में बैठे लोगों के ऊपर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. वहीं आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Youth arrested for assault ) है. कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रार्थी ओम कश्यप निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीती रात 10:00 बजे तेलीपारा में दुर्गा मंदिर के पास दुर्गा माता पंडाल में मूर्ति स्थापित की जा रही (Durga pandal in Bilaspur ) थी. इसी दौरान वहां नशे के हालत में पहुंचे मोहम्मद शमीर ने ओम कश्यप से शराब के लिए पैसे मांगे. लेकिन पैसे नहीं मिलने पर शमीर ने ओमकश्यप को जान से मारने की धमकी (stabbed incident in Bilaspur ) दी.
पैसे नहीं मिलने पर बढ़ा विवाद : शराबी युवक ने पहले ओम को जान से मारने की धमकी दी.इसके बाद ओम कश्यप समेत दो तीन लोगों पर हाथ और चाकू से हमला करने लगा.विवाद करने के बाद आरोपी युवक मौके से भाग गया. जिसकी शिकायत पुलिस में की गई.