बिलासपुर:सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के बन्नाक चौक के बीच एक युवक ने अपने ही एक्टीवा को आग के हवाले कर दिया. गाड़ी पूरी तरह से जल गई. बीच चौक में गाड़ी में आग लगाने की इस घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया.
Young Man Set Fire To Vehical: बिलासपुर में बीच सड़क पर युवक ने अपनी ही गाड़ी में लगाई आग, कारण जानकर हैरान हो जाएंगे आप - थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे
young man set fire to vehical बिलासपुर में बीच चौक पर युवक ने अपने ही टू व्हीलर गाड़ी में आग लगा दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी. जांच जारी है. Bilaspur News
गाड़ी में आग लगाकर फरार हुआ युवक:शुक्रवार की देर शाम नयापारा के रहने वाले सूरज नाम के युवक ने अपनी ही एक्टिवा गाड़ी को आग लगा दी. लोगों ने बताया कि युवक ने बन्नाक चौक के बीचों बीच अपनी गाड़ी को खड़ी कर दी और उसमें पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. देखते ही देखते एक्टिवा पूरी तरह जलकर खाक हो गई. अचानक इस तरह के घटना से चौक अफरा तफरी मच गई. इस घटना को देखने मेन रोड के दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई. घटना की सूचना मिलने पर सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और एक्टिवा में लगे आग को बुझाया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी.
डिप्रेशन में किया ये काम !: अपनी ही गाड़ी में आग लगाने के बाद युवक वहां से फरार हो गया. थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे ने कहा कि युवक के गाड़ी में आग लगाने का असली कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. डिप्रेशन में युवक ने ये कदम उठाया होगा. जांच के बाद ही सही कारण सामने आयगा.