बिलासपुर:बिलासपुर क्षेत्र में दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले सामने आये है. दोनो ही मामलो मे पुलिस ने गिरफ्तारी कर कार्रवाई की है. सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि "21जनवरी को क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित युवती ने थाने पहुंचकर बताया की बिल्हा क्षेत्र में रहने वाला एक युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में लिया और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाया गया."
उन्होंने कहा कि" इसी बीच पुलिस को पता चला कि युवक बिल्हा क्षेत्र में है, जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया. तब आरोपी जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. दुसरे मामले में 21 जनवरी को पीड़ित नाबालिग की मां थाने पहुंचकर कर एक नाबालिग बालक के खिलाफ दुष्कर्म करने के संबंध रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस केसक दर्ज कर उसकी तलाश कर बालक को पकड़ लिया गया."