बिलासपुर: उसलापुर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक आदमी टावर पर चढ़ गया. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद से परेशान होकर युवक ने ऐसा कदम उठाया है. देखते ही देखते युवक काफी ऊंचाई पर चढ़ गया. घंटों समझाने के बाद भी वह नीचे नहीं उतरा. कोई अप्रिय घटना ना हो इसे लेकर लोगों का हुजूम उमड़ने लगा. युवक को देखनेवालों की भीड़ बढ़ने लगी.
बिलासपुर: मोबाइल टावर पर चढ़कर युवक का हंगामा - बिलासपुर में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक
बिलासपुर के उसलापुर क्षेत्र में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. घंटों समझाने के बाद भी वह नीचे नहीं उतरा. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सूझबूझ का परिचय देते हुए टावर पर चढ़े युवक को नीचे उतारा.
मोबाइल टावर पर चढ़कर युवक का हंगामा
पुलिस के समझाने पर माना युवक
घटना की जानकारी पुलिस को लगी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सूझबूझ का परिचय देते हुए टावर पर चढ़े युवक को नीचे सकुशल उतार लिया. 25 वर्षीय युवक मेलाराम पारिवारिक विवाद के चलते उसलापुर स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ा गया था. पुलिस ने युवक को समझाया और उसे नीचे उतारा गया. वहीं पुलिस ने युवक को आगे ऐसी हरकत ना करने की चेतावनी भी दी. युवक को पुलिस ने परिवार को सुपुर्द कर दिया है.