बिलासपुर:मामूली विवाद का निपटारा समय रहते ना किया जाए तो इसके घातक परिणाम भी सामने आ सकता हैं. ऐसा ही कुछ चकरभाटा थाना क्षेत्र के छतौना में हुआ, जहां घर में सो रहे दंपति पर पड़ोसी युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.
हाई कोर्ट परिसर के पीछे लगे छतौना गांव में बीती रात तब अचानक हंगामा खड़ा हो गया जब एक युवक ने घर पर सो रहे दंपति पर चाकू से वार कर दिया.
दंपति पर चाकू से जानलेवा हमला
पुलिस के मुताबिक दशरथ कौशिक अपने घर में सोए हुए थे. इसी दौरान आधी रात पड़ोस में रहने वाला युवक देवी कौशिक घर के भीतर आ गया और पास में रखे चाकू से दंपति पर जानलेवा हमला कर दिया.