छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में युवक ने दंपति पर किया चाकू से हमला - Young man attacked the couple

बिलासपुर के छतौना गांव में एक युवक ने घर पर सो रहे दंपति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिनका सिम्स में इलाज जारी है.

दंपति पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
दंपति पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 6, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 9:37 PM IST

बिलासपुर:मामूली विवाद का निपटारा समय रहते ना किया जाए तो इसके घातक परिणाम भी सामने आ सकता हैं. ऐसा ही कुछ चकरभाटा थाना क्षेत्र के छतौना में हुआ, जहां घर में सो रहे दंपति पर पड़ोसी युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.

दंपति पर चाकू से हमला

हाई कोर्ट परिसर के पीछे लगे छतौना गांव में बीती रात तब अचानक हंगामा खड़ा हो गया जब एक युवक ने घर पर सो रहे दंपति पर चाकू से वार कर दिया.

दंपति पर चाकू से जानलेवा हमला
पुलिस के मुताबिक दशरथ कौशिक अपने घर में सोए हुए थे. इसी दौरान आधी रात पड़ोस में रहने वाला युवक देवी कौशिक घर के भीतर आ गया और पास में रखे चाकू से दंपति पर जानलेवा हमला कर दिया.

सिम्स में दंपति का इलाज जारी
घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मोहल्ले वालों ने डायल 112 को कॉल किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित दंपति को सिम्स भिजवाया. वहीं मौके से फरार देवी कौशिक को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़े: हैदराबाद गैंगरेप केस: आरोपियों के एनकाउंटर पर क्या है रायपुर के लोगों की राय

चकरभाटा पुलिस के मुताबिक दंपति का इलाज सिम्स में जारी है. वहीं पुलिस ने आरोपी देवी कौशिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जबकि इस घटना से छतौना गांव में गुस्से का माहौल है.

Last Updated : Dec 6, 2019, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details