बिलासपुर : विद्यानगर की पूर्व पार्षद सीमा सिंह बुधवार को एलएलबी की परीक्षा में चिटिंग करते हुए पकड़ी गई. फ्लाइंग स्कॉट के सदस्यों ने पूर्व पार्षद सीमा सिंह को परीक्षा में नकल करते पकड़ लिया. लेकिन मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस मामले में कोई भी जवाब देने से इंकार कर रहा है.यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने अभी तक पूर्व पार्षद के नकल करते पकड़े जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है, लेकिन जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद के नकल प्रकरण में अब राजनीतिक दबाव और कांग्रेस की सरकार होने के नाते प्रबंधन भी साफ शब्दों में कुछ कहने को तैयार नहीं है.
कौन हैं सीमा सिंह :पूर्व पार्षद सीमा सिंह कांग्रेस के वर्तमान पार्षद और योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह की पत्नी हैं. यही कारण है कि इस मामले को दबाया जा रहा है, हालांकि अटल यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है कि पूरे मामले में फ्लाइंग स्कॉट के सदस्यों की रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ कहा जा सकेगा, लेकिन यह मामला राज्य सरकार के योग आयोग के सदस्य के परिवार से जुड़ा है, इसलिए प्रबंधन खुलकर कुछ कहने से बच रहा है.