रायपुरः शारदीय नवरात्रि की अष्टमी को मां गौरी की साधना और आराधना की जाती है. ये मां का धवल रूप है, श्वेत रूप है, सिंह उनकी सवारी है. मां का यह स्वरूप शक्ति प्रदान करने वाला स्वरूप है.
महागौरी के स्वरूप की महिमा
महागौरी की पूजा अर्चना से पूर्व जन्म के पाप नष्ट होते हैं. इसके साथ ही इस जन्म के दुख, दरिद्रता और कष्ट भी मिट जाते हैं.
देवी महागौरी की पूजा अर्चना से कुंडली का कमजोर शुक्र मजबूत होता है. इसलिए शादी विवाह में आई हुई परेशानियों को दूर करने के लिए महागौरी का पूजन किया जाता है. महागौरी की पूजा अर्चना से दांपत्य जीवन सुखद होता है साथ ही पारिवारिक कलह क्लेश खत्म होता है.