छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नवरात्र का आठवां दिनः इस मंत्र और विधि से करें महागौरी की पूजा

नवरात्रि की अष्टमी में मां महागौरी की आराधना की जाती है.

नवरात्र का आठवां दिन

By

Published : Oct 6, 2019, 12:07 AM IST

रायपुरः शारदीय नवरात्रि की अष्टमी को मां गौरी की साधना और आराधना की जाती है. ये मां का धवल रूप है, श्वेत रूप है, सिंह उनकी सवारी है. मां का यह स्वरूप शक्ति प्रदान करने वाला स्वरूप है.

नवरात्र का आठवां दिन पर पूजा और महत्व

महागौरी के स्वरूप की महिमा
महागौरी की पूजा अर्चना से पूर्व जन्म के पाप नष्ट होते हैं. इसके साथ ही इस जन्म के दुख, दरिद्रता और कष्ट भी मिट जाते हैं.
देवी महागौरी की पूजा अर्चना से कुंडली का कमजोर शुक्र मजबूत होता है. इसलिए शादी विवाह में आई हुई परेशानियों को दूर करने के लिए महागौरी का पूजन किया जाता है. महागौरी की पूजा अर्चना से दांपत्य जीवन सुखद होता है साथ ही पारिवारिक कलह क्लेश खत्म होता है.

मां गौरी की पूजा विधि

  • पीले वस्त्र धारण करके पूजा आरंभ करें.
  • मां के समक्ष दीपक जलाएं और उनका ध्यान करें.
  • पूजा में मां को श्वेत या पीले फूल अर्पित करें.
  • उसके बाद इनके मन्त्रों का जाप करें.
  • अगर पूजा मध्य रात्रि में की जाय तो इसके परिणाम ज्यादा शुभ होंगे.
  • कुछ लोग अष्टमी को कन्या पूजन करते हैं, हालांकि पंडित अरुणेश शर्मा का कहना है कि नवमी को ही कन्या पूजन करें.

माता महागौरी का मंत्र
श्वेते वृषे समरूढ़ा श्वेताम्बरधरा शुचिः।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा।।

ABOUT THE AUTHOR

...view details