छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुजरात में फंसे तखतपुर के मजदूरों को मिला सहयोग - lockdown in bilaspur

गुजरात में फंसे तखतपुर के मजदूरों तक BJP नेताओं की पहल से सहयोग मिला है. दरअसल, गुजरात में 30 मजदूरों के फंसे होने की सूचना तखतपुर भाजपा और राष्ट्रीय महिला आयोग के सलाहकार हर्षिता पाण्डेय को मिली थी, इसके बाद दोपहर तक सभी मजदूरों के पास भोजन सामाग्री और सहयोग राशि पहुंचा दिया गया.

workers of Takhatpur trapped in Gujarat got support from BJP initiative
भाजपा के पहल पर मजदूरों को मिला सहयोग

By

Published : Apr 13, 2020, 11:04 AM IST

बिलासपुर:गुजरात में फंसे मजदूरों को तखतपुर BJP नेताओं की पहल से सहयोग मिला है. पूरे देश में कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन घोषित किया गया है, इसके कारण लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं जो लोग दूसरे राज्य में मजदूरी करने गए हैं, वह भी इस लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. जिन्हे कहीं से सहयोग नहीं मिल पा रहा है.

मजदूरों ने दिया धन्यवाद

ऐसा ही एक मामला तखतपुर के पास स्थित निगारबंद गांव से आया है, जहां रहने वाला कार्तिक साहू रोजी-मजदूरी के लिए गुजरात गया है. उसके अलावा तखतपुर, कोटा, बेलगहना के करीब 30 मजदूर भी गुजरात में काम करने के लिए गए थे. जो इस लॉकडाउन में वहीं फंसे हुए हैं. रविवार को कार्तिक साहू ने अपने क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रतिनिधि और भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अजय यादव को फोन पर बताया कि वह करीब 30 मजदूरों के साथ गुजरात के मोरवी शहर में फंसा हुआ है, जिन्हें किसी प्रकार की आर्थिक सहयोग नहीं मिलने के कारण भूखे रहने की नौबत आ गई है. अभी तक उनके पास कोई सहयोग के लिए पूछने तक नहीं आया है और न ही ठेकेदार मजदूरों का हाल जानने आ रहा है, इससे सभी मजदूरों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है. अजय यादव ने इसकी जानकारी तखतपुर भाजपा और राष्ट्रीय महिला आयोग के सलाहकार हर्षिता पाण्डेय को दी.

मजदूरों ने दिया धन्यवाद

जानकारी मिलते ही हर्षिता पाण्डेय ने केन्द्रीय भाजपा पार्टी कार्यालय में इसकी सूचना दी, इसके बाद भाजपा की ओर से दोपहर तक सभी मजदूरों के पास भोजन सामाग्री और सहयोग राशि पहुंचाया गया. इस सहयोग के लिए मजदूरों ने भाजपा नेता हर्षिता पाण्डेय और युवा मोर्चा महामंत्री अजय यादव को धन्यवाद दिया है.

महामंत्री अजय यादव ने दी जानकारी

महामंत्री अजय यादव ने बताया कि पूरे देश में पं. दीनदयाल रसोई घर के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन और सहयोग पहुंचाया जा रहा है. नगर में भी रोजाना 300 लोगों तक भोजन पहुंचाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details