गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही में शनिवार को स्ट्रीट लाइट लगा रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो (laborer died in gorela pendra marwahi ) गई. बिना सुरक्षा उपाय के काम करने के दौरान हादसे में मजदूर की मौत हो गई. मामले में पेंड्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. मृतक मजदूर के साथ काम करने वाले मजदूरों ने ठेकेदार पर लापरवाही और बिना सुरक्षा उपाय के काम करवाने का आरोप लगाया है.
ये है पूरा मामला: मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. जहां पर डोंगरिया गांव में बिजली के खंभों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था. बीते दिन शाम भी डोंगरिया गांव के अरमान टोला के मुख्यमार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही थी. इस दौरान गांव के सरपंच ने एक ठेकेदार के अंडर में काम करने वाले मजदूर महेश सिंह पोटाम को साथ ले गया और खंभे में स्ट्रीट लाइट लगवा रहा था. उसी दौरान अचानक महेश करेंट की चपेट में आ गया और जोरदार झटके के साथ महेश विधुत पोल से नीचे जा गिरा. महेश को सर पर गंभीर चोटें आई थी, जिससे मौके पर ही महेश की मौत हो गई.