बिलासपुर: जिले के पेंड्रा थाना के अंतर्गत बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर की खेत में काम करते समय दर्दनाक मौत हो गई.
रोज की तरह कर रहा था मजदूरी
बिलासपुर: जिले के पेंड्रा थाना के अंतर्गत बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर की खेत में काम करते समय दर्दनाक मौत हो गई.
रोज की तरह कर रहा था मजदूरी
पतगवा ग्राम निवासी पंचराम रोज की तरह कल भी पड़ोस के गांव में जुताई के लिए गया हुआ था. अचानक मौसम बदला और तेज बिजली की चमकी. पंचराम अचानक गिरी बिजली की चपेट में आ गया. मौसम साफ होने के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने पंचराम के पास जाकर देखा तो पंचराम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने घटना की खबर मृतक के परिजनों को दी, फिर परिजनों ने घटना की सूचना पेंड्रा पुलिस को दी .
पुलिस कार्रवाई
परिजनों के द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा करवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.