दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेलवे लाइन का काम शुरू, क्यों बढ़ी मुसाफिरों की मुसीबतें - बिलासपुर रेल मंडल
नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरु होने के चलते बिलासपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. पिछले दिनों भी यात्री सुविधाओं में इजाफा करने के लिए 48 ट्रेनों को रद्द किया गया था.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 8, 2023, 10:47 PM IST
बिलासपपुर: दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मण्डल और विजयवाड़ा रेल मण्डल के बीच तीसरी रेलवे लाइन का काम शुरु होने वाला है.नॉन इंटरलॉकिंग काम शुरु होने के चलते कई गाड़ियों का परिचालन जहां प्रभावित होगा वहीं कई गाड़ियों का रुट भी बदला गया है. रेल प्रबंधन ने कहा कि रेलवे से जुड़ी कई सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है जिसके चलते यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है. पिछले दिनों 48 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया था, जो अब तक लाइन पर नहीं आ पाई हैं.
- जिन ट्रेनों के रुट और ठहराव बदले गए
1.17 दिसम्बर 2023 को तिरुनेलवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग काटपाडी जंक्शन-पाकाला जंक्शन-धर्मवरम जंक्शन-रेणिगुंटा जंक्शन-गुंतकल जंक्शन-सुलेहल्ली-सिकंदराबाद-काजीपेट-बल्हारशाह होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का ठहराव रेणिगुंटा जंक्शन-विजयवाड़ा-वारंगल स्टेशनों में दिया जायेगा.
2. 18 दिसम्बर 2023 को बिलासपुर चलने वाली गाड़ी संख्या 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंतकल जंक्शन-रेणिगुंटा जंक्शन-धर्मवरम जंक्शन-पाकाला जंक्शन-काटपाडी जंक्शन होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का ठहराव वारंगल-विजयवाड़ा- रेणिगुंटा जंक्शन स्टेशनों में दिया जायेगा.
3. 10 और 17 दिसम्बर 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर–रायपुर-लखोली- विजयनगरम-दुव्वाडा-विजयवाड़ा होकर रवाना होगी. इस गाड़ी का ठहराव दुर्ग-राजनांदगाँव-गोंदिया-वडसा-नागभीड़-बल्हारशाह-सिरपुर कागजनगर-वारंगल स्टेशनों में दिया जायेगा.
4. 18 दिसम्बर 2023 को चेन्नई से चलने वाली गाड़ी संख्या 12852 चेन्नई-बिलासपुर सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-दुव्वाडा-विजयनगरम-बिलासपुर होकर रवाना होगी. इस गाड़ी का ठहराव वारंगल- सिरपुर कागजनगर- बल्हारशाह- नागभीड़-वडसा- गोंदिया-राजनांदगाँव-दुर्ग स्टेशनों में दिया जायेगा.