छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Wood Smuggling In Bilaspur: बिलासपुर से बिहार में लकड़ी की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख का माल जब्त - डीएफओ कुमार निशांत

Wood Smuggling In Bilaspur: बिलासपुर के सरई के लकड़ी की बिहार में तस्करी होने वाली थी. मुखबिर से सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की उडनदस्ता टीम ने ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. वुड स्मगलिंग का मुख्य आरोपी फरार है.

Wood Smuggling In Bilaspur
बिलासपुर में लकड़ी की तस्करी

By

Published : Jun 25, 2023, 7:06 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर के बेलगहना क्षेत्र में वन विभाग की उडनदस्ता टीम ने सरई की लकड़ी और एक बिहार पासिंग नंबर वाली ट्र्क को जब्त किया है. जब्त की गई लकड़ी की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है. मौके पर जब्त लकड़ी के अलावा टीम को 30 लकड़ी बेशकीमती लड़की मिली है. मौके से तस्कर फरार हो गए हैं. जबकि पुलिस टीम ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को पकड़कर पूछताछ कर रही है.

मुखबिर से मिली थी सूचना: दरअसल, ये पूरी वारदात बिलासपुर के बेलगहना क्षेत्र की है. वन विभाग की टीम ने बेलगहना रेंज में 20 लाख रुपए के सरई की लकड़ी को जब्त किया है. इस लकड़ी की तस्करी के लिए बिहार की गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा था. 23 और 24 जून की दरम्यानी रात डीएफओ कुमार निशांत को मुखबिर से सूचना मिली कि भारी मात्रा में सरई की लकड़ी की तस्करी की जा रही है.

Balrampur News: कटहल के नीचे छिपाकर लकड़ी की तस्करी
Coal Smuggling In MCB: धड़ल्ले से चल रहा कोयले का काला कारोबार, एसईसीएल और वन विभाग पर उठे सवाल !
Raigarh Crime : झारखंड की जा रही थी पशुओं की तस्करी, घरघोड़ा में दो तस्कर गिरफ्तार

पटना में होनी थी तस्करी:बताया जा रहा है कि सरई की लकड़ी की तस्करी करके तस्कर, इस खेप को पटना ले जाने की फिराक में थे. सूचना मिलने पर डीएफओ ने उडनदस्ता बिलासपुर और बेलगहना के वन कर्मियों को तुरंत रवाना किया. इस दौरान विभाग के सभी दल बेलगहना रेंज के अंतर्गत भेलवाटिकरी गांव के पास पहुंचे. यहां वन विभाग की टीम ने 16 चक्के वाली ट्रक, बीआर 1, जीएम 3119 को घेराबंदी कर रोका. तलाशी के दौरान ट्रक में सरई की लकड़ी मिली, जिसे तस्कर बाहर ले जाने की फिराक में थे.

30 पीस लकड़ी मौके पर अलग से मिली:वन विभाग की टीम के मुताबिक, जिस स्थान से ट्रक जब्त किया गया है. वहां से एक हाइड्रा मशीन के अलावा 30 नग लकड़ी भी लावारिस हालत में बरामद की गई है. ट्रक ड्राइवर मुकेश कुमार और कंडक्टर भोलाकुमार को टीम ने पकड़ लिया है. टीम लगातार इनसे मामले में पूछताछ कर रही है. आरोपियों के पास लकड़ी कटाई और लकड़ी परिवहन से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं मिला है.

ट्रक चालक चावल लेकर आया था राजनांदगांव:पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने बताया कि वो बिहार से चावल लेकर राजनांदगांव आया था. तभी रायपुर के किसी ट्रांसपोर्टर ने उसे बेलगहना के भेलवाटिकरी से लकड़ी परिवहन करने की बात कही और वहां ले गया था. ट्रांसपोर्टर सामने खड़े होकर लकड़ी लोड करा रहा था. हालांकि वन विभाग के टीम को देखकर वहां से फरार हो गया.

वन विभाग की टीम कर रही कार्रवाई: ट्रक ड्राइवर के पास लकड़ी कटाई और लकड़ी परिवहन से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं पाया. वन विभाग की टीम ने विभिन्न धारा के तहत अपराध दर्ज कर ट्रक और लकड़ी को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details