बिलासपुर:बिलासपुर के बेलगहना क्षेत्र में वन विभाग की उडनदस्ता टीम ने सरई की लकड़ी और एक बिहार पासिंग नंबर वाली ट्र्क को जब्त किया है. जब्त की गई लकड़ी की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है. मौके पर जब्त लकड़ी के अलावा टीम को 30 लकड़ी बेशकीमती लड़की मिली है. मौके से तस्कर फरार हो गए हैं. जबकि पुलिस टीम ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को पकड़कर पूछताछ कर रही है.
मुखबिर से मिली थी सूचना: दरअसल, ये पूरी वारदात बिलासपुर के बेलगहना क्षेत्र की है. वन विभाग की टीम ने बेलगहना रेंज में 20 लाख रुपए के सरई की लकड़ी को जब्त किया है. इस लकड़ी की तस्करी के लिए बिहार की गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा था. 23 और 24 जून की दरम्यानी रात डीएफओ कुमार निशांत को मुखबिर से सूचना मिली कि भारी मात्रा में सरई की लकड़ी की तस्करी की जा रही है.
पटना में होनी थी तस्करी:बताया जा रहा है कि सरई की लकड़ी की तस्करी करके तस्कर, इस खेप को पटना ले जाने की फिराक में थे. सूचना मिलने पर डीएफओ ने उडनदस्ता बिलासपुर और बेलगहना के वन कर्मियों को तुरंत रवाना किया. इस दौरान विभाग के सभी दल बेलगहना रेंज के अंतर्गत भेलवाटिकरी गांव के पास पहुंचे. यहां वन विभाग की टीम ने 16 चक्के वाली ट्रक, बीआर 1, जीएम 3119 को घेराबंदी कर रोका. तलाशी के दौरान ट्रक में सरई की लकड़ी मिली, जिसे तस्कर बाहर ले जाने की फिराक में थे.