बिलासपुर:देश की पहली महिला वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना पहला बजट पेश किया है. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए नारी तू नारायणी योजना के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए कमेटी बनाए जाने का एलान किया है. न्यायधानी बिलासपुर में बजट के बाद महिलाओं की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
महिला वित्त मंत्री ने तोड़ दिया बिलासपुर की महिलाओं का दिल महिलाओं की प्रतिक्रिया
निर्मला सीतारमण द्वारा पेश की गई यूनियन बजट से महिलाओं को बड़ी उम्मीदें थी. बजट के बाद कुछ खास मुद्दों पर महिलाओं ने बजट को बेहतर बताया तो वहीं कुछ ने उम्मीद से कम करार दिया. महिलाओं ने मुद्रा लोन योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस योजना से महिला सशक्तिकरण बढ़ेगा और भविष्य में इसके बेहतर परिणाम आएंगे.
वहीं कुछ महिलाओं का कहना है कि इस बजट में महिलाओं के लिए कुछ खास नहीं रहा. महिला सुरक्षा और स्वास्थय के मुद्दे पर कोई नई योजना का एलान नहीं किया गया है. महिलाओं ने बजट के और बेहतर होने की उम्मीद जताई थी. हालांकि कुछ जानकार महिलाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थाओं को अनुदान देने के फैसले को बेहतर पहल बताया है.