छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: हवाई सेवा की मांग को लेकर धरने पर बैठी महिलाएं - अखंड धरना आंदोलन में आवाज बुलंद किया

बिलासपुर में लंबे समय से हवाई सेवा मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है, लेकिन मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है.

Women sitting on dharna demanding air service in Bilaspur
हवाई सेवा मांग को लेकर धरने पर बैठी महिलाएं

By

Published : Mar 8, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 5:15 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर मेंहवाई सुविधा को लेकर आंदोलन को 135 दिन हो गए है. जन संघर्ष समिति के धरने में रविवार को महिलाएं भी शामिल हुई, जिन्होंने अखंड धरना आंदोलन में आवाज बुलंद किया.

हवाई सेवा की मांग को लेकर धरने पर बैठी महिलाएं

दरअसल, बिलासपुर में लंबे समय से हवाई सेवा मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है. अब तक इस धरने को 270 से भी अधिक संगठनों ने समर्थन दिया, लेकिन धरने को 135 दिन बीत जाने के बाद भी सफल होता नहीं दिख रहा है. महिला दिवस के दिन बिलासपुर की महिलाएं बड़ी संख्या में धरनास्थल पर पहुंची.

सड़क पर उतरीं महिलाएं

बता दें कि बिलासपुर जिले में 4C स्तर का एयरपोर्ट जल्द से जल्द चालू हो, इसके लिए केन्द्र और राज्य सरकार से लगातार यहां के लोग मांग कर रहे हैं, लेकिन न तो केंद्र, न ही राज्य सरकार सुन रही है, जिससे खिलाफ आज महिलाएं भी सड़क पर उतरीं.

Last Updated : Mar 8, 2020, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details