छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने रखा वट सावित्री व्रत - वट सावित्री व्रत की विधि

बिलासपुर में सुबह से सुहागिन महिलाएं वट सावित्री की पूजा के लिए बरगद के पेड़ के पास पहुंची. महिलाओं ने विधि विधान से वट सावित्री की पूजा की और पति की लंबी उम्र की कामना की.

women-keep-vat-savitri-vrat-for-fortune-and-longevity-of-husband-in-bilaspur
वट सावित्री व्रत

By

Published : Jun 10, 2021, 11:04 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 11:11 AM IST

बिलासपुर: शहर में आज सुबह से ही सुहागिनों ने व्रत रख वट सावित्री की पूजा (Worship of Vat Savitri) करते हुए पति की दीर्घायु की कामना (wishing husband long life) की. पूजा की तैयारियों को लेकर शहर की महिलाएं बाजारों में बुधवार से ही खरीदारी में व्यस्त रही. आज सुबह से ही शहर के अलग-अलग जगहों पर वट वृक्ष की पूजा करते हुए महिलाओं को देखा गया.

वट सावित्री व्रत करती महिलाएं

हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat) बेहद खास और महत्वपूर्ण होता है. इसे सुहागिन महिलायें अपने अखंड सौभाग्य और पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. यह व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन रखा जाता है. वट सावित्री व्रत अखंड सौभाग्य की कामना और संतान प्राप्ति की दृष्टि से भी बहुत ही शुभ फलदायी होता है.

इस बार वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat) की पूजन सामग्री में सावित्री-सत्यवान की मूर्तियां, बांस का पंखा, लाल कलावा, धूप-दीप, घी, फल-फूल, रोली, सुहाग का सामान, पूडियां, चना, बरगद का फल, जल से भरा कलश आदि शामिल है.

वट सावित्री की पूजा में चना सबसे महत्वपूर्ण

वट वृक्ष की पूजा करने पहुंची सीमा प्रसाद ने बताया कि वट सावित्री का व्रत पति की लंबी आयु के लिए किया जाता है. जिसकी तैयारी वे बुधवार से ही कर रहे थे. इसमें सबसे महत्वपूर्ण चीज चना है. इसके अलावा सिंगार का सामान, फल-फूल, सिंदूर जरूरी है. वट यानी बरगद के पेड़ की पूजा के बाद उसमें 108 बार फेरे लगाए जाते हैं.

व्रत की ये है पौराणिक महत्ता

पंडितों के अनुसार वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat) की पौराणिक महत्ता है. क्योंकि पतिव्रता सावित्री (pativrata savitri) ने इसी तिथि पर अल्प आयु पति सत्यवान की दीर्घायु कामना के लिए बरगद वृक्ष के नीचे व्रत किया था. सत्यवान की मृत्यु का समय आने पर यमराज उन्हें ले जाने के लिए पहुंचे तो सावित्री भी यमराज के साथ पतिव्रत प्रभाव से आकाश मार्ग से उनके साथ चलने लगी. तब यमराज ने सावित्री की आराधना को देखते हुए सत्यवान को दीर्घायु होने का आशीर्वाद देकर लौटाया था. क्योंकि सावित्री ने वट वृक्ष के नीचे अटल सुहाग के लिए पूजा की थी.

Vat Savitri Vrat: जानें वट सावित्री व्रत की पूजा विधि, मुहूर्त और कथा

कैसे करें पूजा ?

इस दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करके साफ कपड़े पहनें.

मंदिर में पूजा के साथ व्रत शुरू करें.

इस दिन बरगद के वृक्ष की पूजा का विधान है. वट वृक्ष को जल चढ़ाने के बाद सावित्री और सत्यवान की पूजा करें.

पूजा की सामग्री चढ़ाएं और कच्चे सूत के साथ 108 बार परिक्रमा करें.

इसके बाद बरगद के वृक्ष के नीचे बैठकर सावित्री-सत्यवान की कथा सुनें.

इन मंत्रों का करें जाप

वट सावित्री के दिन मंगल ग्रह पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इस दिन भगवान शंकर का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक करना शुभ माना गया है. वट सावित्री के दिन शिव चालीसा का पाठ करना, महामृत्युंजय मंत्र का पाठ के अलावा शिव पंचाक्षरी मंत्र (ॐ नम: शिवाय) का जाप करना इस दिन विशिष्ट माना जाता है. सोम प्रदोष के दिन से वट वृक्ष की परिक्रमा शुरू कर दी जाती है. वट वृक्ष की परिक्रमा करने और पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Last Updated : Jun 10, 2021, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details