छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश, घर से मोबाइल पर बात करते निकली थी - मोबाइल

परसदा गांव में एक युवती की फंदे से लटकी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

फंदे से लटकी मिली लाश

By

Published : Apr 20, 2019, 2:10 PM IST

Updated : Apr 20, 2019, 5:04 PM IST

बिलासपुर: जिले के परसदा गांव में एक युवती की फंदे से लटकी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ली है और मामले की जांच में जुटी है. वहीं मौके से युवती की स्कूटी भी जब्त की है.

पूरा मामला सिरगट्टी थानाक्षेत्र के परसदा गांव का है, जहां शनिवार को ग्रामीणों ने पेड़ पर लटके एक युवती की लाश देखी. साथ ही लावारिस अवस्था में पास ही पड़ी स्कूटी को भी देखा, जिसके बाद घबराए लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.

मृतिका कॉलेज में पढ़ाई करने वाली छात्रा थी
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त शुरू की, तो मृतिका की शिनाख्त पन्ना नगर निवासी के रूप में हुई है, जो कि कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा है.

शुक्रवार शाम स्कूटी से निकली थी वापस नहीं लौटी घर
वहीं पुलिस के अनुसार मृतिका शुक्रवार शाम को अपनी स्कूटी से निकली थी. घर से निकलने के दौरान युवती के मोबाइल में किसी का फोन भी आया था. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की जानकारी देने की बात कह रही है.

Last Updated : Apr 20, 2019, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details