बिलासपुर:जिले के उसलापुर में रहने वाली 26 वर्षीय युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ है. (Women dead body found in bilaspur). जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. युवती बिलासपुर नगर निगम में ठेकेदार के अंडर में सफाई कर्मचारी का काम करती थी. युवती का शव बरामद होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है. इस मामले में युवती के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है
ये है पूरा मामला
उसलापुर में रहने वाली 26 साल की युवती दुर्गा नेताम की लाश उसके घर के सामने मिलने से परिवार में दहशत का माहौल है. युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया है. युवती घूमने-फिरने की शौकीन थी और शराब भी पीया करती थी. हमेशा की तरह दुर्गा रविवार को अपने दोस्तों के साथ घूमने निकली. देर रात तक जब वो घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उसे फोन लगाया. लेकिन दुर्गा ने फोन नहीं उठाया. दूसरे दिन दुर्गा का शव उसके घर के बाहर पाया गया.
यह भी पढ़ेंःरायपुर के मैग्नेटो मॉल में भारतीय मानक ब्यूरो का छापा, खिलौने के दुकान पर कार्रवाई