छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुड़ाखू के लिए महिलाओं में मची होड़, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

सोशल डेस्टेंसिंग का नियम तोड़ने के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है.

women violation of social distancing in bilaspur
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

By

Published : Apr 17, 2020, 1:37 PM IST

बिलासपुरः शहर के हेमू नगर में गैर जरूरी सामान बेचने और खरीदने के दौरान महिलाओं पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 7 लोगों पर केस दर्ज किया है. साथ ही महिला के पास से गुड़ाखू का डिब्बा भी बरामद किया गया है

नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

दरअसल कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे शहर में लॉकडाउन है और धारा 144 लागू है, लेकिन हेमू नगर में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए गुड़ाखू बेचने का काम किया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने के बाद तोरवा थाने की पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, जहां मुख्य आरोपी सहित कई महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने और बिना मास्क लगाए गुड़ाखु बांटने और खरीदने का काम कर रही थीं. मुख्य आरोपी महिला सहित 7 लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details