छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोटा में महिला ने लगाई फांसी, आत्महत्या का कारण अज्ञात - खुदकुशी करने का कारण

कोटा थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल खुदकुशी करने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Women commits suicide
महिला ने लगाई फांसी

By

Published : Nov 19, 2020, 10:58 PM IST

बिलासपुर: कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगहना चौकी के रिगरिगा ग्राम पंचायत में एक महिला ने घर के मयार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसकी घटना की सूचना बेलगहना चौकी को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर लिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

काम से बाहर गया था पति

मृतका के पति ने बताया कि वह मछली मारने के लिए नदी गया हुआ था. इसी बीच बड़े पिता ने वहां आकर जानकारी दी कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली है. जिसके बाद मृतिका के पति ने घर पहुंचकर देखा तो उसकी पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी.

दुर्ग: नर्स ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या, कुछ दिन पहले हुई थी लव मैरिज

जांच में जुटी पुलिस

मामले में अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि महिला ने ये कदम क्यों उठाया. फिलहाल पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा की आखिर महिले के खुदकुशी करने के पीछे की वजह क्या है.

हफ्ते भर में हुए आत्महत्या के मामले-

  • 11 नवंबर को बालोद जिला मुख्यालय के पास झलमला तिराहे में एक व्यक्ति ने अपने टायर दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
  • 15 नवंबर को मुंगेली जिला न्यायाधीश कांता मार्टिन की लाश उनके शासकीय बंगले में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी.
  • 18 नवंबर को जांजगीर-चांपा के चंद्रपुर थाना इलाके में एक व्यक्ति ने पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
  • 18 नवंबर को दुर्ग से भी एक आत्महत्या का मामला सामने आया था. जहां पद्मनाभपुर चौकी इलाके के आनंद विहार कॉलोनी में महिला नर्स ने हॉस्पिटल बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details