छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur crime news : सकरी में महिला से लूट का मामला, आरोपी महिलाओं का CCTV फुटेज मिला - CCTV footage of accused women found

न्यायधानी कहलाने वाले बिलासपुर में घरों में बर्तन बेचने की आड़ में लोगों को बेहोशी का केमिकल सूंघाकर चूना लगाने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो रहा है.जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.इस गिरोह में बिलासपुर के कई क्षेत्रों में लूट की वारदात को अंजाम दिया है.Bilaspur crime news

आरोपी महिलाओं का CCTV फुटेज मिला
आरोपी महिलाओं का CCTV फुटेज मिला

By

Published : Nov 23, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 7:15 PM IST

बिलासपुर :सकरी थाना क्षेत्र में दो महिलाओं ने बर्तन बेचने की आड़ में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. दोनों ही महिलाएं एक घर में पहुंची और घर में मौजूद महिला को साड़ी के बदले बर्तन देने को कहा.दोनों ही महिलाओं ने पहले से ही देख लिया था कि महिला अपने आंगन में गहने साफ कर रही है. बस फिर क्या था झट से दोनों ने प्लान बनाया और अपने मकसद में कामयाब हो गई.

कहां का है मामला :सकरी थाना क्षेत्र में एक महिला के घर में दो महिलाएं साड़ी के बदले बर्तन बेचने पहुंची. इस दौरान परसदा में रहने वाली महिला अपने घर के आंगन में बैठकर सोने चांदी के जेवरों को साफ कर रही थी. इसी दौरान दो महिलाएं साड़ी के बदले बर्तन बेचने उसके घर पर आई. दोनों महिलाओं ने महिला को जेवर साफ करते हुए देख लिया और उन्हें बातचीत में उलझाने लगी. इसी दौरान दोनों महिलाओं में से एक महिला ने पीड़ित को केमिकल सूंघाया. जिससे महिला बेहोश हो (Woman robbed in Sakri ) गयी. बेहोश होने के बाद दोनों महिलाएं सोने चांदी के जेवर लेकर भाग गई.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में करोड़ों रुपए लेकर सामान नहीं देने वाला कंपनी मालिक गिरफ्तार

महिला ने पुलिस में दर्ज की शिकायत :महिला अपने घर में अकेली थी. आंगन में काफी देर तक बेहोश पड़ी महिला को आसपास की महिलाओं ने होश में लाया. जिसके बाद पीड़ित महिला सकरी थाने पहुंची और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. सकरी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए महिलाओं की पतासाजी शुरू की. उसी दौरान आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगालना शुरू किया. जिसमें एक फुटेज पुलिस के हाथ लगा (CCTV footage of accused women found ) है.दोनों महिलाओं की पहचान हो गयी है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. बता दें कि शहर के आउटर वाले इलाकों में इस तरह के महिला गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गई है जिनसे सतर्क रहने की जरूरत है.Bilaspur crime news

Last Updated : Nov 23, 2022, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details