बिलासपुर :सकरी थाना क्षेत्र में दो महिलाओं ने बर्तन बेचने की आड़ में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. दोनों ही महिलाएं एक घर में पहुंची और घर में मौजूद महिला को साड़ी के बदले बर्तन देने को कहा.दोनों ही महिलाओं ने पहले से ही देख लिया था कि महिला अपने आंगन में गहने साफ कर रही है. बस फिर क्या था झट से दोनों ने प्लान बनाया और अपने मकसद में कामयाब हो गई.
कहां का है मामला :सकरी थाना क्षेत्र में एक महिला के घर में दो महिलाएं साड़ी के बदले बर्तन बेचने पहुंची. इस दौरान परसदा में रहने वाली महिला अपने घर के आंगन में बैठकर सोने चांदी के जेवरों को साफ कर रही थी. इसी दौरान दो महिलाएं साड़ी के बदले बर्तन बेचने उसके घर पर आई. दोनों महिलाओं ने महिला को जेवर साफ करते हुए देख लिया और उन्हें बातचीत में उलझाने लगी. इसी दौरान दोनों महिलाओं में से एक महिला ने पीड़ित को केमिकल सूंघाया. जिससे महिला बेहोश हो (Woman robbed in Sakri ) गयी. बेहोश होने के बाद दोनों महिलाएं सोने चांदी के जेवर लेकर भाग गई.