बिलासपुर:मुंगेली में इन दिनों रसूखदारों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपनी ऊंची पहुंच और पुलिस से साठ-गांठ कर गरीबों की कमाई हड़पने में ये लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला मुंगेली जिले की लछनपुर गांव का है. जहां रसूखदारों के आतंक से परेशान होकर गांव की एक महिला शिक्षक ने बिलासपुर आईजी से न्याय की गुहार लगाई है.
रसूखदारों के आतंक से परेशान महिला पुलिस पर रसूखदारों का साथ देने का आरोप
महिला ने मुंगेली एसपी और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी पर रसूखदारों के साथ सांठगांठ का भी आरोप लगाया है. महिला ने आईजी से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई न होने पर पूरे परिवार के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है. मामला सामने आने पर आईजी ने महिला को जांच का आश्वासन दिया है.
जिला पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
मुंगेली के लछनपुर की शिक्षिका पिछले तीन-चार महीनों से पुलिस और थाने की चक्कर लगा रही है. आरोप है कि रसूखदार ने उसका और उसके पति का जीना मुहाल कर रखा है, लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन दे रही है. महिला मुंगेली पुलिस से लेकर आईजी और डीजीपी तक शिकायत कर चुकी है, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
शारीरिक संबंध बनाने का दबाव
दरअसल, महिला के पति ने रसूखदार से कुछ रुपये उधार लिये थे, जिसके एवज में उन्होंने दोगुनी रकम चुका दी है. इसके बाद भी रसूखदार ने उनकी उनकी कार और जमीन हड़प ली है. अब रसूखदार कर्ज चुकाने के लिए महिला पर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बना रहे हैं. जिससे परेशान महिला ने बिलासपुर आईजी को ज्ञापन सौंप सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है.