छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के मस्तूरी में महिला की हत्या, संदेही पति गिरफ्तार - Dead body of woman in Limtra village

बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र Masturi police station area of Bilaspur के लिमतरा गांव में देर रात महिला की घर में लाश Dead body of woman in Limtra village मिली है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मस्तूरी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. इसे हत्या की आशंका बता रही है. पुलिस संदेही पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Bilaspur Masturi police station area
बिलासपुर मस्तूरी थाना क्षेत्र

By

Published : Dec 22, 2022, 4:35 PM IST

बिलासपुर:मस्तूरी थाना प्रभारी नूपुर उपाध्याय ने बताया कि "लिमतरा गांव में महिला की हत्या (Woman murdered in Limtra village) की सूचना मस्तूरी पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर शंकर सूर्यवंशी के घर पहुंची, घर के कमरे में मृतिका का शव मिला. मृतिका के शव पर खरोंच चोट और नीला धब्बा चोट के कई निशान मिलने की बात कही. मृतिका के घर के आस पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतिका को उसके पति द्वारा 21 दिसंबर को शाम के समय मारपीट करने की आवाज सुनाई देने की बात कही."

ABOUT THE AUTHOR

...view details